गोपालगंज, नवम्बर 10 -- सिधवलिया। सिधवलिया बाजार में शनिवार की रात एक महिला को जहरीले सांप ने डंस लिया। जानकारी के अनुसार तुलसी देवी रात में खाना खाने के बाद बिस्तर ठीक कर रही थीं, तभी बेड पर बैठे सर्प ने उन्हें डंस लिया। सर्पदंश के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...