गोपालगंज, नवम्बर 10 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता सिधवलिया स्थित भारत चीनी मिल में इस महीने के अंतिम सप्ताह तक गन्ने की पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ किया जाएगा। पेराई सत्र शुरू करने को लेकर आवश्यक तैयारियां चल रही है। मिल के संयंत्रों को दुरुस्त किया जा रहा है। बॉयलर में मेंटेनेंस का कार्य पूरा कर लिया गया है। महीने के दूसरे सप्ताह में स्टीम ट्रायल लिया जाएगा। उसके बाद पेराई सत्र शुरू करने को लेकर अन्य संयंत्रों को ट्रायल लिया जाएगा। मिल के कार्यपालक अध्यक्ष विकास चंद्र त्यागी ने बताया कि इस वर्ष 53- 55 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। संभावना है कि जिले में इस वर्ष नौ लाख क्विंटल से अधिक चीनी का उत्पादन किया जा सकता है। -------------------- दस लाख क्विंटल से अधिक गन्ने का हुआ नुकसान जिले के पूर्वांचल में पिछले सप...