गोपालगंज, अगस्त 28 -- बैकुंठपुर,एक संवाददाता । भारत चीनी मिल सिधवलिया में एक मेगावाट क्षमता वाले सौर ऊर्जा पावर प्लांट का शुभारंभ गुरुवार को महाप्रबंधक विकास चंद्र त्यागी ने किया। मगध शुगर इंडस्ट्रीज की इकाई में सोलर प्लांट लगने के बाद बिजली का खर्च कम हो जाएगा। सौर ऊर्जा पावर प्लांट निर्माण लखनऊ की मावेन ग्रीन एनर्जी कंपनी की सोलर कार्नर इकाई द्वारा किया गया है। यह शुगर इंडस्ट्री में स्थापित बिहार का इकलौता प्रथम सौर ऊर्जा पावर प्लांट है। जीएम ने बताया कि सौर ऊर्जा पावर प्लांट से सप्लाई शुरू कर दी गई है। बिहार के शुगर इंडस्ट्री में अग्रणी मगध शुगर सोलर द्वारा उत्पादित ग्रीन एनर्जी इस्तेमाल करने में भी अग्रणी कंपनी हो गयी है। जीएम ने बताया कि सौर ऊर्जा पावर प्लांट शुरु होने से पर्यावरण संतुलन भी बना रहेगा। साथ ही नवीकरणीय ऊर्जा भी बनी रहे...