गोपालगंज, नवम्बर 11 -- सिधवलिया। एक संवाददाता सिधवलिया और महम्मदपुर थाना परिसरों में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी प्रीतीलता ने की। चुनाव संपन्न होने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द का माहौल बनाए रखें। बैठक में राजद और भाजपा दोनों दलों के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सिधवलिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष सोमदेव झा तथा महम्मदपुर में थानाध्यक्ष श्याम नारायण प्रसाद अपने दल-बल के साथ उपस्थित रहे। बैठक में गणेश सिंह, रामबाबू चौहान, मुखिया प्रतिनिधि विनय प्रसाद कुशवाहा, मोहन प्रसाद गुप्ता, पवन कुमार गुप्ता, प्रभु गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे किसी भी भ्रामक सूचना या विवादित बयान से बचें। प...