मेरठ, मार्च 20 -- पारसदीप पंजाबीपुरा में अष्टाह्निका महापर्व के तीसरे दिन मंगलवार को संतभवन में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान पूर्ण भव्यता के साथ हुआ। विधानाचार्य पंडित प्रमोद शास्त्री ने तीसरी और चौथी पूजा के क्रमश: 32 और 64 अर्घ्य मांडले पर इंद्र और इन्द्रियों द्वारा भगवान को अर्पित कराए गये। संध्या के समय नित्य भजन, आरती और स्वाध्याय के साथ ही इन्द्र सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सतेंद्र जैन एडवोकेट, रवींद्र जैन, राकेश जैन, विशाल जैन, प्रवीण जैन, राकेश जैन, मन्नू जैन, संजू जैन, गौरव जैन, रोहित जैन, कपिल जैन, दुलारी जैन, सीमा जैन, जूली जैन, प्रीति जैन, सुधा जैन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...