संभल, मार्च 3 -- तहसील क्षेत्र के गांव भारतल सिरसी में स्थित सिद्ध संत श्री जोगा सिंह महाराज की समाधि पर सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं और नवविवाहित जोड़ों ने समाधि पर मिट्टी अर्पित कर सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर गुड़ व बताशे का प्रसाद चढ़ाकर श्रद्धालुओं ने बाबा की कृपा प्राप्त करने की प्रार्थना की। साथ ही समाधि स्थल पर भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया। भारतल सिरसी स्थित सिद्ध संत श्री जोगा सिंह महाराज की समाधि पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष मिट्टी चढ़ाने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान खास तौर पर चाहल गोत्र के नवविवाहित वर-वधू ने सिद्ध संत की समाधि पर मत्था टेका और अपने वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसमें विवाहित जोड़े सं...