सीतामढ़ी, सितम्बर 7 -- सीतामढ़ी। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर अनंत चतुर्दशी का पर्व बुधवार को सिद्ध शक्तिपीठ सिम नारायणपुर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा-अर्चना की। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अनंत चतुर्दशी पर व्रत, कथा-पाठ और चौदह गांठों वाला अनंत सूत्र धारण करने से जीवन की कठिनाइयां दूर होती हैं और घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है। श्रद्धालुओं ने विधिविधान से पूजा करते हुए व्रत कथा का पाठ किया और अनंत सूत्र धारण कर आशीर्वाद लिया। पूजा-अर्चना का आयोजन सिद्ध शक्तिपीठ के संस्थापक तांत्रिक गिरधर गोपाल चौबे बाबा के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। इस दौरान मंदिर परिसर भक्ति और आस्था के वातावरण से गूंजता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...