खगडि़या, अक्टूबर 12 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड के खजरैठा पंचायत स्थित खजरैठा गांव में अवस्थित मां काली सिद्ध शक्तिपीठ के नाम से मशहूर है। मां काली के दरबार में भक्तों की सच्चे मन से मांगी हर मन्नतें पूरी होती हैं। वर्ष 1957 में गंगा की कटाव से विलीन होने के उपरांत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा खजरैठा गांव में मां काली मंदिर की स्थापना की गई। मां काली की अराधना में भक्तजनों का सैलाब उमड़ पड़ता है। काफी बड़ी संख्या में मां के दर्शन के लिये भक्तगण दूर दराज से मां काली का दर्शन करने आया करते हैं। इनदिनों काली पूजा की तैयारी जोरो पर है। मूर्ति कलाकार द्वारा मां काली की प्रतिमा का निर्माण कार्य युद्ध स्तर से किया जा रहा है। काली पूजन के साथ-साथ खजरेठा में मेला देखने के लिए दुरदाज से लोग पहुंचते हैं। तीन दिनों तक मंदिर परिसर सहित आसपास खचाखच भीड़ लग...