बलरामपुर, मार्च 15 -- तुलसीपुर, संवाददाता। गोरखपात्र देवता सिद्ध रतननाथ देवीपाटन महायात्रा की तैयारी बैठक शनिवार को देवीपाटन मंदिर पर की गई। बैठक की अध्यक्षता देवीपाटन मंदिर महंत मिथलेश नाथ योगी ने की। जिसमें नेपाल राष्ट्र के पीर रतननाथ मठ से जुड़े पदाधिकारीगण, मीडिया कर्मी, देवीपाटन मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील, उप जिलाधिकारी अभय सिंह व तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के पंचमी तिथि को नेपाल राष्ट्र के चौघेरा दांग से गोरक्षपात्र देवता सिद्ध रतननाथ की शोभायात्रा निकलेगी। एक अप्रैल को मुक्तिनाथ महादेव मंदिर जनकपुर रात विश्राम कर श्रीदेवी पाटन के लिए दो अप्रैल पंचमी को प्रस्थान करेंगी। जहां पर स्थापित प्रसिद्ध दलीचा में पात्र देवता को प्रतिस...