बदायूं, जुलाई 21 -- कस्बा में बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर स्थित सिद्ध महाराज मंदिर पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों की भीड़ ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिसमें लोग भोले के भजनों पर झूम उठे। प्रधान पति मुनेंद्र सिंह राठौर द्वारा सावन के पवित्र महीने में मंदिर परिसर के बाहर भंडारे की व्यवस्था की गई। करीब एक बजे प्रभु भोग के बाद भंडारे की शुरुआत की गई। जिसमें कस्बा के अलावा दूसरे गांव से भी लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंच गए। राहगीरों को भी प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस दौरान कस्बे के तमाम लोगों का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...