बागपत, जून 27 -- खेकड़ा। सिद्ध बाबा मंदिर मुबारिकपुर में चल रहे सिद्ध बाबा महोत्सव के अवसर पर श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। महामंडलेश्वर भैयादास महाराज के सानिध्य में प्रथम दिन साध्वी राधा देवी ने अपनी मधुर वाणी से कथा श्रवण कराते हुए कहा कि भागवत कथा जीवन की व्यथा को हरती है और पापियों का भी उद्धार करती है। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धा और मन लगाकर श्री मद भागवत कथा को सुनता है, उसका जीवन परिवर्तित हो जाता है। इस अवसर पर यज्ञाचार्य पंडित यज्ञेश, पंडित श्याम सुंदर, नीरज त्यागी, कन्नू त्यागी, सतीश त्यागी, भीम, अशोक, अनिल, बबली, सुनीता, कविता, इंदु, बिंदु, पुष्पा, अविनाश त्यागी सहित अनेक श्रद्धालु शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...