बुलंदशहर, सितम्बर 5 -- अहार के सिद्ध बाबा गंगा घाट पर गंगा में बाढ़ के चलते पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले गंगा स्नान पर रोक रहेगी। श्रद्धालुओं को गंगा घाट की ओर जाने से रोकने के लिए एक किलोमीटर पहले ही लगा दी गयी है। तेज बहाव व कच्चे घाट की वजह से प्रशासन ने रोक लगाई है। पहाड़ों व मैदानी क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश का सीधा असर गंगा के जलस्तर पर पड़ रहा है।पिछले एक माह से गंगा ने रौद्र रूप धर रखा है। कभी जलस्तर में गिरवाट तो कभी जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मंगलवार से एक बार फिर से गंगा के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हो गयी है। पूरा खादर क्षेत्र बाढ़ के पानी मे जलमग्न हो गया है। गंगा किनारे खेतों में बाढ़ का पानी बह रहा है। सिद्ध बाबा गंगा घाट पर पिछले एक माह में छह मंदिर व चार धर्मशालाएं बाढ़ के पानी में बह चुके हैं। यहां कच्चा घाट प...