दरभंगा, अक्टूबर 1 -- मनीगाछी। नवरात्र की अष्टमी तिथि को सिद्धपीठ बाणेश्वरी स्थान में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। एक ओर जहां महिलाएं खोइंछा भरने के लिए पूजन सामग्रियां लेकर माता के दरबार में सैकड़ों की संख्या में माता की एक झलक पाने एवं उन्हें अपनी पूजन सामग्रियां समर्पित करने को पंक्तियों में खड़ी थीं वहीं दूसरी ओर पुरुष वर्ग के लोग भी माता के दर्शन के लिए नतमस्तक हुए लालायित दिखे। मंदिर प्रांगण में दुर्गा सप्तशती के सस्वर पाठ से वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। मंदिर के पुजारी प्रवीण पाठक श्रद्धालुओं को मां बाणेश्वरी के दर्शन कराने एवं उनकी पूजन सामग्री समर्पित करवाने में लगे थे। मंदिर के प्रबंधक भी लोगों की समस्याओं के निदान में व्यस्त थे। अपनी मनोकामना पूर्ण होने की अभिलाषा लिए दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं की भीड़ से यह स्थान भक्तिमय बना हुआ था। ...