बांदा, जनवरी 29 -- बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत खप्टिहाकला स्थित सिद्ध पीठ पाथादाई मंदिर में बुधवार रात मां दुर्गा जी की मूर्ति में लगे चांदी के छत्र मुकुट व नाक की सोने की बेसर और कैमरे की हार्ड डिस्क चोरी हो गई। मंदिर के गेट पर लगा ताला तोड़ दिया। सुबह भक्त रामू पूजा करने के लिए मंदिर गया तो वहां देखा कि एल्युमिनियम का पल्ला तोड़कर व सीसी कैमरा की केबल तोड़कर एवं हार्ड डिस्क निकाल ली गई थी। वहीं जब चांदी का मुकुट व नाक की बेसर नहीं दिखाई दी तो पड़ोस के लोगों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे मुख्य पुजारी राकेश बाबा, प्रधान पति रामचंद्र निषाद, सुरेश, अमित सिंह, राहुल यादव, शिवकुमार, अंकित, सुधाकर शुक्ला, भोला सिंह, विनय, रामदत्त तिवारी आदि ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद चौकी प्रभारी हरीशरण सिंह को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच ...