मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- कस्बे के प्राचीन पांडवकालीन सिद्धपीठ श्री ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर पर बुधवार को कांवड़ियों और महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में भी जलाभिषेक किया गया। कस्बे में स्थित सिद्ध पीठ श्री ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर सहित आसपास क्षेत्र के गांवो के सभी शिव मंदिरो के शिवलिंग पर श्रद्धालुओं द्वारा गंगाजल, बेल पत्र, दूध, दही, पंचामृत, फल, फूल और मिठाई अर्पित कि गई। मंदिर समिति की ओर से महादेव मंदिर पर आयोजित भंडारे में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का आयोजन करने वालों में मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रवीण तंवर, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष यनेश तंवर, रतनसिंह राजपूत, ज्ञानचंद सैनी एडवोकेट आदि...