चम्पावत, मई 22 -- जिले के खेतीखान स्थित सिद्ध नरसिंह मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए शासन ने एक करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी है। जिसके सापेक्ष पहली किश्त के रूप में Rs.60 लाख रुपये जारी किए गए हैं। डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि सिद्ध नरसिंह मंदिर के सौंदर्यीकरण मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल है। बताया कि शासन की ओर से Rs.132.42 लाख की परियोजना में से प्रथम चरण के अंतर्गत एक करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसमें से 60 लाख की प्रथम किश्त व्यय के लिए निर्गत कर दी गई है। यह कार्य केएमवीएन के माध्यम से कराया जाएगा। डीएम ने बताया कि यह सौंदर्यीकरण कार्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक होगा। शासन ने वित्तीय अनुशासन, गुणवत्ता मानकों, समयबद्धता और पारदर्शिता को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए गए है...