आगरा, जून 14 -- सिंधी समाज की ओर से अर्जुन नगर में राजगुरु सिद्ध ठाकुरनाथ योगेश्वर की पुण्यतिथि पर जल सेवा का आयोजन किया गया। राहगीरों को ठंडे शर्बत का वितरण किया गया। इस पुनीत कार्य में सुशील नौतनानी, सुंदरलाल चेतवानी, संजय नोतनानी, मनोज नोतनानी, दिलीप खेमानी, मनोज खेमानी, पुनीत चंदानी, भोजराज खेमानी, हीरा खेमानी, मेघराज चंदानी, दिनेश नोतनानी, बाबू लाल चेतवानी, जितेंद्र बालचंदानी, भारत नोतनानी, दीपक तरुण खेमानी, विक्की खेमानी, साबू चेतवानी, वंश नोतनानी, ओम चंदानी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...