रामगढ़, नवम्बर 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । श्री दिगंबर जैन समाज रामगढ़ के मेन रोड स्थित जिनालय में इन दिनों भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिकता की अविरल धारा बह रही है। आचार्य विद्यासागर महाराज की परम विदुषी शिष्याएँ सम्पदा दीदी और अनीता दीदी के सान्निध्य में आयोजित 8 दिवसीय सिद्ध चक्र महामंडल विधान और विश्व शांति महायज्ञ भक्तिभाव से परिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो रहा है। विधान के पाँचवे दिन प्रातः काल से ही धार्मिक क्रियाओं का आरंभ हुआ। दैनिक अभिषेक, शांतिधारा के पश्चात सम्पदा दीदी, अनीता दीदी की ओर से विधिपूर्वक पूजन, अर्घ समर्पण और मंत्रोच्चार के साथ विधान की रस्में संपन्न की गईं। कार्तिक मास में संपन्न होने वाला यह सिद्ध चक्र विधान अत्यंत फलदायी माना गया है। प्राचीन काल में मैना सुंदरी ने इस विधान का आयोजन कर अपने पति श्रीपाल के समस्त कष्...