मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- मुरादाबाद। कांठ रोड स्थित सिद्ध मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की ओर से बिजनौर में स्थित द्वारिकेश शुगर मिल में गैर संचारी रोग रोकथाम चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल के विशेषज्ञों की 15 सदस्यीय टीम ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। सिद्ध अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ.अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि हृदयरोग, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक, थॉयरॉयड, कैंसर आदि गैर संचारी रोगों का खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसी के दृष्टिगत सिद्ध अस्पताल की ओर से हॉस्पिटल ऑन व्हील्स की पहल करके व्यापक स्तर पर लोगों के चिकित्सकीय परीक्षण का सिलसिला शुरू किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...