हल्द्वानी, अगस्त 24 -- हल्द्वानी। सिद्धेश्वर रामलीला कमेटी के नान्तिन महाराज आश्रम निलियम कॉलोनी में आयोजित रामलीला के दूसरे दिन राम जन्म का मंचन किया गया। इस दौरान भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी गीत की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। मंचन से पूर्व रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने आरती और पूजन से विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रविवार को द्वितीय दिवस मे ताड़िका वध, अहिल्या उद्धार का भी मंचन किया गया। इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक राजेंद्र सिंह बिष्ट, विनोद जोशी, महामंत्री नित्यानंद जोशी, मंत्री प्रकाश बेलवाल, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर सनवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज पांडे, नरेंद्र कुलश्रेष्ठ, राजेंद्र नेगी, बीसी पंत, गोविंद चुफाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...