देहरादून, जनवरी 4 -- फोटो.... -आस्था, विश्वास, समर्पण, त्याग और भक्ति सनातन की शक्ति है: महंत कृष्णा गिरी महाराजा देहरादून। श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर केदारपुर देहरादून का स्वर्ण जयंती समारोह में रूद्राभिषेक, यज्ञ हवन किया गया। मंदिर परिसर पर श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान का आर्शीवाद लिया। रविवार को श्री सिद्धेश्वर महादेव आश्रम समिति की ओर से नवनिर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जंगम शिवालय के महंत कृष्णा गिरी महाराज ने कहा कि भक्तों के प्रयासों से मंदिर की स्वर्ण जयंती के अवसर पर नवनिर्माण का कार्य हुआ है। आस्था, विश्वास, समर्पण, त्याग और भक्ति सनातन की शक्ति है। समारोह के अंत में सभी भक्तजनों में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, आश्रम के संरक्षक कुशलपाल सिंह चंदेल, ब्...