जहानाबाद, जुलाई 14 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता सावन की पहली सोमवारी पर सिद्धेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण से स्थानीय पंडितों को हटाए जाने के विरोध में पंडित समाज ने शांतिपूर्ण मौन धरना दिया। पंडितों ने बताया कि प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इस वर्ष पंडित समिति के कई सदस्यों को मंदिर प्रांगण से हटाकर तलहटी स्थित पातालगंगा क्षेत्र में बैठा दिया है। इसके विरोध में पंडित समिति के सदस्य इस बार मंदिर परिसर में नहीं बल्कि पातालगंगा में एकत्रित हुए और बिना किसी नारेबाजी के मौन विरोध दर्ज कराया। पंडितों के चेहरों पर प्रशासन के प्रति आक्रोश साफ दिखा, हालांकि प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। पंडित समिति का कहना है कि उनके पूर्वज वर्षों से बाबा सिद्धनाथ मंदिर में जलाभिषेक के पहले श्रद्धालुओं से जल का संकल्प कराते आ रहे हैं। यह परंपरा सनातन सं...