नई दिल्ली, मार्च 6 -- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का साल 2022 में निधन हो गया था। गोली मारकर सिद्धू को मार दिया था। सिद्धू के जाने के बाद पिछले साल उनकी मां ने सरोगेसी के जरिए उनके भाई को जन्म दिया। सिद्धू के भाई की कई वीडियोज और फोटोज वायरल होते रहते हैं। अब उनके भाई शुभदीप का नया वीडियो सामने आया है जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।क्या है वीडियो में वीडियो में आप देखेंगे कि शुभदीप ट्रैक्टर पर बैठे हैं और उनके पिता बलकौर सिद्धू उन्हें संभालकर खड़े हैं। शुभदीप हंसते भी हैं और अपने पिता को देखकर हंसते भी हैं और खेल भी रहे हैं।लोगों के रिएक्शन इस वीडियो पर फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। किसी ने कमेंट किया, बिल्कुल सिद्धू जैसा रिएक्शन। किसी ने लिखा कि पंजाब की जिंदगी और जान एक ही रूप देखकर सुकून मिला। एक ने लिखा कि रब आपको लंबी उम्र दे औ...