चंडीगढ़, जून 11 -- दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को मानसा कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी उस मांग को नामंजूर कर दिया है, जिसमें सिंह ने बेटे सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या पर बनी डॉक्‍यूमेंट्री फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। बुधवार को मानसा कोर्ट ने उस डॉक्‍यूमेंट्री पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। है। हालांकि, कोर्ट ने बलकौर सिंह की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई की तारीख तय की है। दूसरी तरफ, कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद बीबीसी वर्ल्‍ड सर्विस ने आज यूट्यूब पर अपनी इस डॉक्‍यूमेंट्री को रिलीज कर दिया। खास बात ये है कि डॉक्यूमेंट्री सिद्धू मूसेवाला के जन्मदिन के मौके पर ही रिलीज किया गया है। मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को हुआ था। बीबीसी की वेबसाइट पर भी यह जारी की गई है। पहले बीबीसी ने आज शाम को मुंबई के जुहू...