नई दिल्ली, जुलाई 16 -- सिद्धू मूसेवाला भले ही आज इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनके गाने और यादें फैंस के दिलों में जिंदा हैं। सिद्धू के कई गानें उनके निधन के बाद रिलीज हुए हैं और अब दिवंगत सिंगर की टीम ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि सिंगर का वर्ल्ड टूर होगा। ऐसा पहली बार होगा जब किसी सिंगर के निधन के बाद उनका वर्ल्ड टूर होगा।क्या है अनाउंसमेंट सिद्धू के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है जिसमें लिखा है भगवान को साइन, वर्ल्ड टूर 2026 में। इस अनाउंसमेंट पर सिंगर के फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं। फिलहाल टूर की डेट्स, वेन्यू और टिकट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।कैसे होगा टूर हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि एआई अवतार, 3डी होलोग्राम्स का यूज किया जाएगा जिससे सिद्धू के स्टेज प्रेजेंस रीक्रिएट किया जाएगा। साइन टू गॉड टूर के जरिए ना सिर्फ ...