रामगढ़, सितम्बर 8 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। विधायक सह सार्वजनिक दशहरा और सूरज हॉल समिति के अध्यक्ष रोशन लाल चौधरी की अध्यक्षता में रविवार की देर शाम समिति की ओर से जिला मैदान के समीप एक प्रतिष्ठान में बैठक हुआ। इसमें रावण दहन समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि रावण दहन समारोह को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य अपना पूरा जोर लगाएंगे। इस बार 110 फ़ीट का रावण, 90 फीट कुंभकर्ण और 85 फीट का मेघनाद का पुतला बनेगा। इसके लिए 12 सितंबर को बिहार के कारीगर रामगढ़ पहुंच रहे हैं। इसके अलावा विजयदशमी के दिन रावण दहन समारोह का मुख्य आकर्षण का केंद्र आतिशबाजी रहेगी। इसके लिए भी जोरदार तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक रूप देने के लिए समिति के सदस्य...