किशनगंज, जून 16 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। माझी परगना एवन बेसी के तत्वावधान में रविवार को बेसरबाटी पंचायत के उच्च विद्यालय मैदान में अर्जुन हेंब्रम की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में सिद्धू कानू की स्मृति दिवस पर आगामी 30 जून को हुल दिवस मनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में कार्यक्रमों के संपादन के लिए विभिन्न सदस्यों का चयन किया गया। साथ ही साथ बाहर से आए अतिथियों के ठहरने रहने और खाने की व्यवस्थाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के संबंध में चर्चा करते हुए माझी परगना एवन वैसी के अध्यक्ष मुकेश हेंब्रम ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनजाति आयोग के सदस्य तल्लु बास्की, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य शिशिर कुमार दास मुख्य रूप से उपस्थित होंगे। बैठक में मुख्य रूप से मुकेश हेंब्रम, सुबोध टुडू, लखीराम मुर्मू,चतुर हेंब्...