धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। धनसार स्थित सिद्धि विनायक में बुधवार को आनंद मंगल महिला समिति के दो दिवसीय दीपोत्सव मेले का उद्घाटन किया गया। समिति की सदस्यों ने उद्घाटन किया। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और सेल्फ मेड व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं को मंच देने के लिए मेला लगाया गया। मेले में एक ही छत के नीचे दीपावली से संबंधित सारे आइटम उपलब्ध हैं। डिजायनर दीये, वंदनवार, तोरण, जयपुरी बेडशीट, दोहर, गरम जैकेट, होम डेकोरेटिव आइटम और भगवान की पोशाक उपलब्ध हैं। मनपसंद खरीदारी कर सभी के चेहरे खिल उठे। प्रदर्शनी में 75 स्टॉल लगाए गए : मेले में देश भर के लोक लुभावन परिधान, आभूषण, गृह सज्जा, दीप, भगवान की पोशाक सहित विभिन्न प्रकार के स्टॉल एक ही छत के नीचे लगाए गए हैं। संस्था की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल ने बताया कि हर दो घंटे में लकी ड्रॉ निक...