अलीगढ़, अगस्त 23 -- अलीगढ़, संवाददाता। अचलताल स्थित गणेश मंदिर में 24 अगस्त से 6 सितंबर तक 56वां गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाया जाएगा। महंत विनय नाथ गुरु ने प्रेसवार्ता कर कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुए कहा कि मंदिर किसी समिति के अधीन न होकर संतों के सहयोग और भक्तों की आस्था से संचालित है। बताया कि महोत्सव की शुरुआत 24 अगस्त को सुबह 10 बजे कलश यात्रा से होगी। इसके बाद तीन दिन तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे शिव-पार्वती विवाह कथा के विभिन्न चरणों का आयोजन होगा। 27 अगस्त को सुबह दुग्धाभिषेक, चोला श्रृंगार, प्रतिमा स्थापना, स्वर्ण श्रृंगार और शाम 7:30 बजे महाआरती होगी। 28 अगस्त को चरण स्नान व श्रृंगार के बाद ऋषि पंचमी कथा और अर्थव शीर्ष पाठ होगा। शाम को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। 29 अगस्त को संत विदाई और विशाल भंडारे का आयोजन होगा। 30 अगस्त की रात...