जौनपुर, अगस्त 28 -- जौनपुर, संवाददाता। श्रीगणपति पूजा के लिए बुधवार को सिद्धि विनायक भगवान गणेश की प्रतिमाएं जयकारे के साथ गाजे-बाजे सहित पूजा स्थलों पर स्थापित कर दी गईं। प्रतिमाओं की स्थापना शुभ मुहूर्त में की गई। मूर्ति स्थापित करने के बाद वैदिक मंत्रों से मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। तत्पश्चात पूजन अर्चन प्रारम्भ हो गया। छह दिनों तक पूजन के पश्चात सातवें दिन 02 सितम्बर मंगलवार को प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। गणेश पूजन के लिए सुबह से ही प्रतिमाओं को पंडालों में स्थित करने का कार्य शुरू कर दिया गया था। मूर्ति स्थापना सुबह अमृत काल में 5:39 बजे से 8:50 बजे तक, फिर शुभ काल में 10:25 बजे से 12:01 बजे तक तथा शाम को लाभ में 4:45 बजे से 6:22 बजे तक की गई। तत्पश्चात विधि विधान से प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। घरों में भग...