बरेली, जनवरी 29 -- मौनी अमावस्या इस बार बुधवार को श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाई गई। इस दिन गंगा स्नान का अधिक महत्व है। प्रयागराज में इस बार महाकुंभ के चलते श्रद्धालु बड़ी संख्या में महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में गंगा, रामगंगा व अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने पहुंचे। मौनी अमावस्या पर मंदिरों और आश्रमों में धार्मिक अनुष्ठान हुए। रामगंगा घाट पर स्नान, दान-पुण्य के बाद तमाम लोगों ने बच्चों का मुंडन व कर्णछेदन संस्कार भी कराया। वहीं कई श्रद्धालु बोटिंग का लुत्फ भी लेते रहे। मौनी अमावस्या बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। उत्तराषाढ़ एवं श्रवण नक्षत्र तथा सिद्धि योग के बीच मौनी अमावस्या पर अपने पूर्वजों का स्मरण कर जल तर्पण एवं दान करने लोग रामगंगा पहुंचे। श्रद्धालुओं ने सुबह रामगंगा पहुंचकर स्नान किया। स्नान के ब...