बरेली, नवम्बर 4 -- बरेली। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व इस बार पांच नवंबर बुधवार को मंगलकारी संयोगों में मनाया जाएगा। इस दिन गंगा स्नान आदि करने से सभी की मनोरथों की सिद्धि होती है। आचार्य मुकेश मिश्रा के मुताबिक पूर्णिमा तिथि चार नवंबर को रात्रि 10:35 से प्रारंभ हो जाएगी और पांच नवंबर की शाम 6:48 तक रहेगी। ऐसे में सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक तिथि व्याप्त रहने के कारण गंगा स्नान का महापर्व पांच नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन सिद्ध योग व्याप्त रहेगा। इस योग में स्नान-दान, पूजा-पाठ करने का महत्व कई गुना होता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार गंगा के घाट पर सभी देवी देवता आकर मां गंगा की आरती उतारते हैं। इसलिए इस पर्व को देव दीपावली के नाम से भी जाना जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...