कोडरमा, अगस्त 29 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। सिद्धिविनायक गणेश पूजा महोत्सव में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। सुबह से लेकर देर रात तक पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। पूजा के दूसरे दिन गुरुवार को भी अपार श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन के लिए पहुंचे। सार्वजनिक गणेश पूजा समिति जामु, बाल गणेश पूजा समिति नदी पर, गणेश पूजा समिति विन्डा, गणेश पूजा समिति सिमरिया, गणेश पूजा समिति दरदाही समेत कई गांवों में आकर्षक पंडाल सजाकर भगवान श्री सिद्धिविनायक की प्रतिमा स्थापित की गई है। सभी स्थानों पर महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो रहा है। प्रतिदिन प्रातःकाल व संध्या में ध्वनि विस्तारक यंत्र की गूंज के बीच पूजा-अर्चना और पाठ से वातावरण भक्तिमय बन गया है। वहीं, संध्या में होने वाली महाआरती में श्रद्धालुओं की...