बरेली, अक्टूबर 2 -- बरेली। नवरात्र की नवमी पर मंदिरों और घरों में मां सिद्धिदात्री की पूजा-आराधना की गई। बुधवार को मंदिरों में मां का सिद्धिदात्री रूप में शृंगार किया गया। मंदिरों में देर रात तक माता रानी के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की कतार लगी रही। श्रद्धालुओं ने पूजन-हवन कर भक्तों ने यज्ञ में आहूतियां देकर मां को विदा किया और व्रत का पारण किया। नवमी पर मां के नवम स्वरूप सिद्धिदात्री का विशेष पूजन-अर्चन किया गया। शहर के नव दुर्गा मंदिर, काली बाड़ी, चौरासी घंटा आदि मंदिरों और घरों में माता सिद्धिदात्री का गुणगान किया गया। अधिकांश घरों में हवन-पूजन करने के साथ व्रत का पारण किया। भक्तों ने माता को लाल चुनरी, वस्त्र, शृंगार का सामान, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, बतासे, मिसरी, सौभाग्य सूत्र, चंदन, हल्दी, सिंदूर, दुर्वा, आभूषण, अक्षत आदि अर्पण कि...