बेगुसराय, नवम्बर 19 -- नावकोठी,निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस सलीला बूढ़ी गंडक नदी तट पर अवस्थित प्रसिद्ध सिद्धदात्री माँ बटेश्वरी काली मंदिर नावकोठी के प्रांगण में ग्रामीण वार्षिकोत्सव काली पूजन का आयोजन बुधवार को किया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा में उमड़ पड़ी। संपूर्ण क्षेत्र के श्रद्धालुओं के सहयोग से यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । क्षेत्र के खासकर केशावे एवं नावकोठी के पंडितों के द्वारा 1लाख 25 हजार पार्थिव शिव का निर्माण कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन आरती किया गया। पंडित सुधीर मिश्र के नेतृत्व में माधव कुमार पाठक, डॉ. सतीश चन्द्र पाठक, वीरेन्द्र पाठक, रंजीत पाठक, संजय पाठक, श्रीधर पाठक, फुलेना पाठक, तेज नारायण पाठक आदि प्रमुख पंडितों के अलावा मुख्य यजमान सनोज कुमार , रामानुज सिंह,आशीष कुमार,राम विनोद सिंह,दीपक ...