गंगापार, अक्टूबर 1 -- शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन बुधवार को बारा, शंकरगढ़ क्षेत्रों में आदिशक्ति दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की जगह जगह पूजा अर्चना किया गया। दुर्गा पंडालों में हवन के मंत्रों से वातावरण देवीमय हो गया। शंकरगढ़ में छात्राओं ने नवदुर्गा का स्वरूप धारण किया। दुर्गा पंडालों सहित घरों में कलश स्थापना से शुरू की गई पूजा के अंतिम दिन चारों ओर हवन मंत्र से वातावरण गुंजायमान रहा। न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में आयोजित धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति और उल्लास के अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने नवदुर्गा के नौ स्वरूपों का सजीव रूप धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मां शैलपुत्री से लेकर मां सिद्धिदात्री तक, प्रत्येक रूप में सजी छात्राओं ने माता के तेज, शक्ति और भक्ति का अद्भुत दर्शन कराया। श्रद्धालु अभिभावक और अतिथि इस अनूठे...