रिषिकेष, अप्रैल 6 -- तीर्थनगरी में दुर्गा नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। रविवार सुबह श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर मां दुर्गा की आराधना की। इसके बाद अपने घरों में पहुंच कर कंजकों को आमंत्रित कर उन्हें भोजन कराया। इससे पहले सभी कंजकों के पैर धोकर उनके माथे पर तिलक किया। बाद में सभी कंजकों को हलवा, पूरी का भोजन करवा कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद सभी कंजकों को उपहार दिया गया। नवरात्र में देवी पूजन को लेकर भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। रविवार को चैत्र नवरात्र के नवें दिन सभी मंदिरों में मां दुर्गा के नवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की गई। ऋषिकेश, डोईवाला, रायवाला व आसपास के क्षेत्रों में नवमी पर जगह-जगह कंजक पूजन किया गया। घर घर में कन्याओं का पूजन कर उन्हें जिमाया गया और उनसे आशीर्वाद लेकर उन्हें उपहार भेंट किए गए। नवमी...