नई दिल्ली, फरवरी 17 -- रश्मि देसाई और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच पर्सनल और प्रोफेशनल ईशूज थे। यह बात बिग बॉस 13 के समय दर्शकों के सामने आ चुकी है। रश्मि ने अब एक पॉडकास्ट में कहा कि दोनों के बीच एक अनकहा बॉन्ड था। वह बोलीं कि उनकी पटती नहीं थी लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सिद्धार्थ बुरे इंसान थे।9 महीने नहीं हुई बात भारती सिंह के पॉडकास्ट पर रश्मि बोलीं, 'मैंने सिद्धार्थ के साथ काम किया है और बहुत अलग अनुभव रहा। लोगों ने हमें बहुत अलग तरह से देखा क्योंकि हम झगड़ते रहते थे और सिद्धार्थ के साथ मेरी हिस्ट्री भी थी। बहुत कड़वाहट आ गई थी। डेढ़ से दो साल में जब हमने साथ काम किया तो हमारे बीच इतने मतभेद थे कि हम एक-दूसरे से बात भी नहीं करते थे। हमने एक-दूसरे से 9 महीने बात भी नहीं की। हमारे डिफरेंसेज ऐसे थे कि हम एक-दूसरे का चेहरा भी नहीं देखना चा...