नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- 'बिग बॉस 19' के घर में इस वक्त काफी बवाल मचा हुआ है। इस शो में हर कोई खुद को सेफ रखने के लिए जमकर मेहनत कर रहा है। फैंस को हमेशा ही वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में इस बार का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। एक तरफ जहां सलमान ने घरवालों की क्लास लगाई। वहीं, घर में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी शहनाज गिल ने बतौर गेस्ट एंट्री करने की। शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें शहनाज ने अपने भाई शहबाज बदेशा के सिद्धार्थ शुक्ला के नाम पर वोट मांगने वाले बयान पर रिएक्ट किया। आइए जानते हैं शहनाज ने क्या कहा?क्या कहा शहबाज ने दरअसल, हाल ही में शहबाज बदेशा ने सिद्धार्थ शुक्ला के नाम पर कहा कि एक्टर के जो फैंस बाहर बैठे हुए हैं उनके लिए वोट करे। यही नहीं शहबाज ने ये तक कहा था, 'अब मुझे भी नॉमिनेशन...