गाज़ियाबाद, सितम्बर 18 -- ट्रांस हिंडन। आवास विकास परिषद की सिद्धार्थ विहार योजना में आवास पाने की चाहत रखने वालो के लिए अच्छी खबर है। परिषद ने पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। पहले अंतिम तिथि 17 सितंबर थी। आवास विकास परिषद वसुंधरा सर्किल के संपत्ति प्रबंधक पीएस रावत ने बताया कि सिद्धार्थ विहार योजना में पंजीकरण को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। इसे देखते हुए पंजीकरण की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ विहार योजना में परिषद के कुल 445 फ्लैट खाली हैं। इसके लिए अब तक 344 फ्लैटों का पंजीकरण कराया जा चुका है। संपत्ति प्रबंधक ने बताया कि 17 की शाम तक भी लोगों ने योजना के तहत पंजीकरण कराने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की थी। ऐसे में मुख्यालय स्तर से अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। संपत्त...