गाज़ियाबाद, जुलाई 9 -- ट्रांस हिंडन। सिद्धार्थ विहार आवासीय योजना में आवास एवं विकास परिषद ने धार्मिक स्थल बनाकर किए कब्जे से जमीन मुक्त कराई। करीब 24 घंटे तक चली कार्रवाई मंगलवार देर रात पूरी हुई। 48 हजार वर्गमीटर जमीन पर 13 साल से कब्जा था, जिसकी बाजार कीमत 700 करोड़ रुपये बताई जा रही। एनएच-नौ किनारे बसी परिषद की इस योजना में आबादी लगातार बढ़ रही है, क्योंकि दिल्ली से करीब होने के साथ मेरठ और हापुड़ जाने के लिए भी इसकी कनेक्टिविट बेहतर है। एनएच-नौ से जुड़े मुख्य मार्ग पर 48 हजार वर्गमीटर की जमीन पर धार्मिक स्थल की आड़ में साल 2013 में कब्जा कर लिया गया था। धार्मिक गुरु के नाम पर काफी बड़े पैमाने पर निर्माण होता पाया गया, जिस पर परिषद ने पूर्व में संज्ञान नहीं लिया। कब्जे के एक साल बाद ही निजी बिल्डर को ग्रुप हाउसिंग का यह भूखंड आवंटित ह...