गाज़ियाबाद, मई 27 -- गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार में प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी वाली सड़क पर जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि 21 मई की रात आई आंधी-तूफान के बाद से सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ है। सड़कें पहले ही गड्डों से भरी हुई हैं। इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी निवासी एनके नेगी ने बताया कि सोसाइटी से एनएच-9 की तरफ जाने वाली सड़क पर एक हफ्ते से पानी भरा हुआ है, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया है। इससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं, जो जलभराव होने से दिखाई नहीं दे रहे हैं। इससे कई दोपहिया वाहन गिरने से बचे हैं और कई तो गिरकर घायल भी हुए हैं। एक अन्य स्थानीय निवासी अरूण कुमार ने बताया कि ...