गाज़ियाबाद, मई 27 -- गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार में प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी के पास नाले की दिशा मोड़ने के आरोप पर मंडलायुक्त के निर्देश पर चल रही जांच में तेजी आई है। मंगलवार को जिलाधिकारी ने अधिकारियों से जल्द रिपोर्ट मांगी है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जीडीए, नगर निगम और आवास विकास परिषद के अधिकारियों के साथ ही बैठक कर यह आदेश दिया है। पिछले दिनों सिद्धार्थ विहार में प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी के पास से गुजर रहे नाले की दीवार गिर गई थी। इससे सोसाइटी के बेसमेंट में पानी भर गया था। इसकी वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी थी, जिसके बाद मामले की शिकायत मंडलायुक्त से की गई। आरोप लगाया गया था कि उनकी सोसाइटी से आगे एक दूसरे बिल्डर ने अपनी सुविधा के लिए नाले की दिशा को मोड़ दिया, जिससे नाले का पानी बैकफ्लो हो गया और उनकी सोसाइटी की दीवार तोड़ते हुए पान...