सिद्धार्थ, फरवरी 15 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय परिसर में प्रथम अकादमिक उद्योग सम्मेलन का आयोजन 17 एवं 18 फरवरी को होगा। यह सम्मेलन शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और नवाचार, शोध एवं कौशल विकास पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. सौरभ ने दी। उन्होंने बताया कि इस कॉन्क्लेव में देशभर के शिक्षाविद, शोधकर्ता, उद्योग जगत के विशेषज्ञ और प्रशासनिक अधिकारी प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसका उद्देश्य उद्योग की आवश्यकताओं और अकादमिक अनुसंधान के बीच की खाई को पाटना, नवाचार को बढ़ावा देना और छात्रों के लिए उद्योग-उन्मुख अवसरों को सुलभ बनाना है। आयोजन सचिव डॉ. शिवम शुक्ल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख विषयों में तकनीकी नवाचार, स्टार्टअप इकोसिस्टम, हरित ऊर्जा, सतत विक...