गोरखपुर, जून 1 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा को वीडिया कॉल कर प्रताड़ित करने में शामिल आरोपित डॉ. राजकुमार गुप्ता सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी में शिक्षक नहीं है। छात्रा की तहरीर पर केस दर्ज होने के बाद खबर सामने आने पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अविनाश प्रताप सिंह ने बताया कि डॉ. राजकुमार गुप्ता नाम का कोई शिक्षक वर्तमान में प्राचीन इतिहास विषय में (मानदेय अथवा अतिथि प्रवक्ता) नहीं है। दरअसल, गोरखनाथ इलाके की रहने वाली 29 वर्षीय छात्रा ने गोरखनाथ थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है। उसके साथ पूर्व में पढ़ा हुआ उसकी भाभी का भाई शिव प्रसाद पांडेय और सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय में शिक्षक डॉ. राजकुमार गुप्ता कहीं से उसका मोबाइल नं...