सिद्धार्थ, सितम्बर 18 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में सामाजिक दायित्व बोध अंतर्गत शिक्षकों की ओर से गोद लिए गए सौ क्षय रोगियों के बीच पोषण आहार पोटली का वितरण किया गया। इस मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीता यादव ने कहा कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय न केवल अध्ययन-अध्यापन और शोध की दिशा में कार्य कर रहा है, बल्कि सामाजिक दायित्वों को भी समान रूप से निभा रहा है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के गौतम बुद्ध प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम विवि की समाजोन्मुखी सोच और सेवा-भावना का प्रतीक रहा। विवि की ओर से 100 क्षय रोगियों को शिक्षकों के माध्यम से गोद लिया गया है। क्षय रोग से मुक्त करने के अभियान में अपने को एक महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर अधिष्ठाता...