सिद्धार्थ, जनवरी 15 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। रेवेनशॉ यूनिवर्सिटी, कटक (ओडिशा) में चल रहे ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु ने अपने दूसरे मुकाबले में मुंगेर यूनिवर्सिटी बिहार को 91 रनों से हरा दिया। सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु के क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष व बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज सिद्धार्थनगर के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 187 रन बनाए। टीम की ओर से विभोर द्विवेदी ने मात्र 58 गेंदों में शानदार 91 रनों की आक्रामक पारी खेली। उनके अलावा परिवेश त्रिपाठी ने 32 रन, अजय कुमार ने 20 रन और साबिर अंसारी ने 14 रन का योगदान दिया। विभोर की इस उम्दा पारी की बदौलत टीम मजबूत स्कोर तक पहुंचने...