सिद्धार्थ, जनवरी 14 -- सिद्धार्थनगर। रेवेनशॉ यूनिवर्सिटी कटक में 22 जनवरी तक चलने वाली ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु की टीम ने आलियाह यूनिवर्सिटी पश्चिम बंगाल की टीम को 155 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिद्धार्थ विवि की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में परिवेश त्रिपाठी के शानदार 106 रनों की बदौलत 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आलियाह यूनिवर्सिटी पश्चिम बंगाल की पूरी टीम सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी के कसी गेंदबाजी के सामने मात्र 46 रनों पर ढेर हो गई। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के बॉलरों ऋषभ ने तीन, कयूम अहमद व हर्ष पाण्डेय दो-दो, अंकित कुमार,अविनाश पासवान और समीर अंसारी ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच परिवेश त्रिपाठी रहे । टीम के मै...