महाराजगंज, अक्टूबर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में आगामी तीन नवंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में निचलौल क्षेत्र की तीन बेटियों को गोल्ड मेडल मिलेगा। विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेधा की सूची में इन तीनों ने जगह बना लिया है। इसके लिए इनके कॉलेज में पत्र भी आ चुका है। इनमें से मनु लॉ कॉलेज निचलौल की एक छात्रा और सरस्वती देवी पीजी कॉलेज की दो छात्राएं शामिल हैं। सरस्वती देवी पीजी कॉलेज दमकी निचलौल में एमए समाजशात्र में वैष्णवी त्रिपाठी पुत्री स्व. अवधेश मणि त्रिपाठी ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है, तो वहीं वाणिज्य संकाय की अर्पिता शर्मा पुत्री योगेश शर्मा ने सर्वोच्च अंक हासिल कर गोल्ड मेडल की हकदार बनी है। इन दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर न केवल कालेज परिवार बल्कि प...