सिद्धार्थ, फरवरी 18 -- सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के वनस्पति व प्राणि विज्ञान में स्नाकोत्तर के विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण अंतर्गत पड़ोसी जनपद संतकबीरनगर बखिरा बर्ड सेंचुरी का यात्रा किया। इस बर्ड सेंचुरी को वर्ष 2021 में रामसर साइट का दर्जा दिया गया है। इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान बखिरा बर्ड सेंचुरी की रेंजर प्रीति ने विद्यार्थियों को जरूरी जानकारी दी। भ्रमण के दौरान शिक्षकों व शोधार्थियों के शोध संबंधित विषयों पर भी बखिरा के अधिकारियों से बातचीत की। शोधार्थियों ने शोध के लिए जल, मृदा व वनस्पतियों के नमूनों को भी लिया। विश्वविद्यालय की टीम में विभागाध्यक्ष प्राणि विज्ञान डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ. आशुतोष वर्मा, डॉ. विनीता रावत, डॉ. किरन गुप्ता, डॉ. दिलीप, डॉ. अतुल उपाध्याय आदि शामिल थे।...